बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे युवक को मारी गोली, घायल को किया जयपुर रैफर

महवा थाना अंतर्गत समीपवर्ती गांव रामगढ़ स्थित एक घर से बीती रात दो बाइक चुराकर भागे बदमाशों ने कार से पीछा कर रहे युवक पर फायरिंग कर दी। गोली शीशा तोड़कर उसकी कनपटी को छूते हुए निकल गई। कांच आंख पर लगने से युवक लक्ष्मण सिंह घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है।


पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम रामगढ़ स्थित लक्ष्मण सिंह के घर दो बाइक्स से चार बदमाश पहुंचे। उन्होंने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर वहां खड़ी दो बाइक चुरा लीं और भाग छूटे। बाइक के स्टार्ट होने की आवाज सुनकर जागी महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद लक्ष्मण सिंह व दो अन्य लोगों ने बाइक चुराकर भाग रहे बदमाशों का कार से पीछा किया। रामगढ़ रोड पर बदमाश व पीछा कर रहे लोग आमने-सामने हो गए। पीछा कर रहे लोगों ने बदमाशों की एक बाइक को टक्कर मार दी।


इस बीच अपने आप को घिरा पाकर बदमाशों ने कार में सवार लक्ष्मण सिंह पर फायरिंग कर दी। गोली कार का शीशा तोड़ते हुए उसकी कनपटी को छूते हुए निकल गई। गोली से टूटा कार का शीशा लक्ष्मण की आंख में लगा। इससे लक्ष्मण सिंह घायल हो गया। इसके बाद बदमाश वहां से भाग छूटे। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। घायल लक्ष्मण सिंह को महवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कराकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। घटना के बाद विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने पहले रामगढ़ पहुंचकर घटना की जानकारी ली इसके बाद उन्होंने थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ से मुलाकात कर मामले के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।


इधर, बदमाशों द्वारा बाइक चोरी वह पीछा कर रहे युवक पर फायरिंग की घटना से गुस्साए ग्रामीण महुआ थाने पहुंचे जिन्होंने घटना का विरोध जताते हुए चोरी गई बाइक्स की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। थानाधिकारी करण सिंह राठौर ने उन्हें जल्द मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया।


Popular posts
अगले 21 दिन हरिद्वार, भाेपाल, जयपुर व अजमेर रूट पर जाना हो तो देख लें- आपकी ट्रेन डायवर्ट या आंशिक रद्द तो नहीं है
Image
जयपुर में दूसरा मामला: इटली की पर्यटक की पत्नी में भी लक्षण दिखे, अब पुणे भेजा जाएगा सैंपल
Image
यात्री सुविधा में पिछले साल विश्व में 74वीं रैंक पर था जयपुर एयरपोर्ट, इस बार 33 मानकों पर 5 में से 4.58 रेटिंग मिली, 7 पायदान गिरकर 81वें पर पहुंचा
Image
हाईकाेर्ट ने कहा- जब खाली पद उपलब्ध हैं तो फिर संस्कृत शिक्षा विभाग ने सरप्लस शिक्षकों को क्यों, यह जनता के खजाने की बर्बादी है
Image
ट्रक की टक्कर से रोड पर पैदल चलते युवक की मौत, मजदूरी करने आया था शहर