अगले 21 दिन हरिद्वार, भाेपाल, जयपुर व अजमेर रूट पर जाना हो तो देख लें- आपकी ट्रेन डायवर्ट या आंशिक रद्द तो नहीं है

रेलवे के चार रूट पर दोहरीकरण के लिए इंटरलॉकिंग व रेल पटरियों की मरम्मत के चलते 29 फरवरी तक बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द, कुछ को अांशिक रद्द किया है तो कइयों का मार्ग भी बदला है। इससे जोधपुर की कई ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। अगले 21 दिनों में जो यात्री अजमेर, भोपाल, हरिद्वार व जयपुर के रास्ते बांदीकुई की ओर यात्रा करने जा रहे हैं, वे अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी लेकर ही सफर करें।



अजमेर रूट : रानीखेत व इंदौर एक्स. बदले मार्ग से चलेंगी
रेलवे की ओर से अजमेर मंडल के अजमेर-मारवाड़ रेलखंड पर बांगड़ग्राम-सेंदड़ा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नाॅन इंटरलाॅकिंग ब्लाॅक लिया जा रहा है, जिससे रानीखेत एक्सप्रेस व जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। Image result for indian rail