भारी विरोध के बीच मिस मूमल चुनी गई मानसी, ओमप्रकाश बने मिस्टर डेजर्ट

जैसलमेर में चल रहे मरु महोत्सव में शुक्रवार को अन्य प्रतिभागियों के भारी विरोध के बीच मानसी चांडक को मिस मूमल चुना गया। जबकि ओमप्रकाश वैष्णव को मिस्टर डेजर्ट चुना गया। मिस मूमल के रूप में मानसी का नाम घोषित करते ही विरोध शुरू हो गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कुछ युवतियां मंच पर चढ़ गई और उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शित किया। बाद में उन्हें शांत कर मंच से नीचे उतारा गया। 



जैसलमेर में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले मरु महोत्सव में अन्य प्रतियोगिताओं के बीच सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र होता है मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट का चयन। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवक-युवतियां एक साल से इसकी तैयारी करते है। आज जैसलमेर में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुंचे। इन सभी के बीच में से मानसी चांडक को मिस मूमल और ओमप्रकाश वैष्णव को मिस्टर डेजर्ट चुना गया। इनको मंच पर सम्मानित कर ट्राफी प्रदान की गई। ट्राफी प्रदान करने के दौरान मिस मूमल के चयन पर सवाल उठाते हुए एक युवती मंच पर चढ़ गई और विरोध व्यक्त करने लगी। उसका साथ देने अन्य प्रतिभागी भी मंच पर आ गई। सभी ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। बाद में आयोजकों ने इनसे बातचीत कर सभी को शांत करा मंच से नीचे उतारा। वहीं मूमल महिंद्रा प्रतियोगिता में सेंट पॉल स्कूल की कि छात्राएं तनीषा कल्ला व खुशी व्यास विजेता रही। इस प्रतियोगिता में महेन्द्र भी कोई लड़की ही बनती है। 


Image result for miss mumal mansi


Popular posts
घरेलू गैस लीकेज के कारण हो रही है आग लगने की 20% घटनाएं
Image
जयपुर में दूसरा मामला: इटली की पर्यटक की पत्नी में भी लक्षण दिखे, अब पुणे भेजा जाएगा सैंपल
Image
राजस्थान के 6 जिलों में 8 दिनों तक घूमा था 26 सदस्यीय इटली का ग्रुप, जिन 6 होटलों में ठहरे उनके कमरे सील
Image
यात्री सुविधा में पिछले साल विश्व में 74वीं रैंक पर था जयपुर एयरपोर्ट, इस बार 33 मानकों पर 5 में से 4.58 रेटिंग मिली, 7 पायदान गिरकर 81वें पर पहुंचा
Image
हाईकाेर्ट ने कहा- जब खाली पद उपलब्ध हैं तो फिर संस्कृत शिक्षा विभाग ने सरप्लस शिक्षकों को क्यों, यह जनता के खजाने की बर्बादी है
Image